Motherboard Driver Download करे फ्री में
पिछली कई पोस्टो में मैंने नेट से मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने का तरीका बताया हुवा है लेकिन बहुत से लोगो को ये तरीका करने के बाद भी पीसी या लेपटॉप के मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने में बहुत सी परेशानी आती है वैसे तो जब भी हम नया पीसी या लेपटॉप लेते है तो उसी के साथ मदरबोर्ड के ड्राइवर की डीवीडी भी दी जाती है लेकिन बहुत से दुकानदार उन डीवीडी को कस्टमर को नहीं देते जिसके कारण बहुत से लोगो को विंडो फॉर्मेट करने के बाद ड्राइवर डालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर ड्राइवर की cd पास हो तो कोई परेशानी नहीं आती लेकिन अगर मदरबोर्ड के ड्राइवर पास में नहीं है तो उसे नेट पर सर्च करने में बहुत से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है
आज में आप लोगो की इसी परेशानी को दूर करने के लिए आपको एक ऐसी साइट का लिंक दे रहा हु जहा आपको लगभग हर कम्पनी के लेपटॉप डेस्कटॉप प्रिंटर स्कैनर सभी कम्पनी के ड्राइवर एक ही जगह मिल जायेंगे गूगल पर जाकर आपको अपने पीसी या लेपटॉप के ड्राइवर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आप यहाँ क्लिक करके साइट पर जाकर कोई भी ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो
इस साइट आपको निचे दी गयी सभी कम्पनी के ड्राइवर मिल जायेंगे
Acer Drivers
Asus Drivers
Atheros Drivers
Brother Drivers
Canon Drivers
Epson Drivers
Fujitsu Driver
Hp Drivers
Intel Drivers
Lenovo Drivers
Samsung Drivers
Toshiba Drivers
VGA Drivers
Xeros Drivers
इन सभी कम्पनी के लेपटॉप या डेस्कटॉप के ड्राइवर आप इसी साइट से डाउनलोड कर सकते हो अगर इस साइट पर भी आपको अपने पीसी या लैपटॉप का ड्राइवर ना मिले तो जिस कम्पनी का आपका लेपटॉप है आप उसकी ओफ्फिसयल साइट पर जाकर भी मदरबोर्ड का ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो
bigrock से domian खरीदने की जानकारी
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिनका अपना ब्लॉग है और वो उस ब्लॉग को एक पहचान देना चाहते है आपमें से बहुत से लोगो का मन होगा की काश आपके पसंद के नाम की भी साइट हो जैसे की मेरी है
आप भी अपने पसंद की साइट बहुत ही आराम से बना सकते है अपने पसंद की साइट के लिए आपको चाहिए एक ब्लॉग और एक डोनेम जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com आज जो में आपको तरीका बता रहा हु वो तरीका है ब्लॉग को वेबसाइट में बदलने का अगर आपको एक प्रोफेसनल वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए आपको hosting डोनेम और HTML या PHP का थोड़ा बहुत ज्ञान होना भी जरुरी है अगर आप इस सब लफ़डो में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक फ्री का ब्लॉग बना कर भी अपने पसंद की वेबसाइट बना सकते हो
अगर आपका ब्लॉग नहीं है तो ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने की जानकारी में अपनी एक पोस्ट में दे चूका हु जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो ब्लॉग बनाने के बाद अगर आपको अपनी पसंद का नाम चाहिए जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com तो आपको एक डोनेम खरीदना होगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको डोनेम खरीदना ही बताऊंगा आगे की पोस्ट में आपको ब्लॉग से डोनेम को कैसे जोड़ा जाता है इसकी जानकारी मिलेगी
वैसे तो डोनेम खरीदने की बहुत सी साइट है लेकिन मेरी पसंद की साईट bigrock है यह एक बेहतरीन साइट है सबसे अच्छी इसकी सर्विस है में आपको इसी साइट के द्वारा डोनेम लेना बताऊंगा
अगर आप अपनी पसंद का डोनेम लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके चित्र के अनुसार अपनी पसंद का डोनेम सर्च करे
अपनी पसंद हो डोनेम सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार No, just the domain please पर क्लिक करे
अब आपको चित्र के अनुसार Checkout करना है
अब आपके सामने होस्टिंग के लिए विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार No Thanks, proceed to checkout पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
अब आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको Privacy Protect का विकल्प दिखाई देगा आप उसे चित्र के अनुसार Remove पर क्लिक करके हटा भी सकते है
Privacy Protect हटाने के बाद आपके सामने निचे की और एक कोड डालने का विकल्प भी मिलेगा ये वो कोड होते है जिनका इस्तेमाल करके आपको 10% डिकाउँट मिलता है वैसे तो मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर आपको ऑटो डिस्काउंट मिल जाएगा अगर डिस्काउंट नहीं मिले तो आप चित्र के अनुसार डिस्काउंट वाले बॉक्स में hinditechguru.com या फिर fastgyan.com लिखकर Apply करे ऐसा करते ही आपको 10% डिस्काउंट मिल जाएगा
अब आपके सामने bigrock login पेज खुलेगा अगर आपका bigrock पर पहले से अकाउंट है तो आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करे अगर अकाउंट नहीं है तो चित्र के अनुसार Create an Account in 10 seconds पर क्लिक करके न्यू अकाउंड बनाए
अब आपके सामने चित्र के अनुसार एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियां सही सही भरनी है सभी जानकारी डालने के बाद Create an Account पर क्लिक करे
अगले पेज पर आपको Payment Options मिलेगा जिसमे आपको Netbanking / Debitcards को सलेक्ट करके Pay Now पर क्लिक करना है
Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको Debit card को सलेक्ट करके अपने ATM कार्ड की सभी जानकारी भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद चित्र के अनुसार Pay Now पर क्लिक करे
Pay Now पर क्लिक करने के बाद एक One Time Password आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आएगा बॉक्स में पासवर्ड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपकी पसंद का डोनेम आपके पास आ जाएगा
इस तरह आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आगे की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपनी पसंद के डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़कर उसे कैसे लाइव कर सकते हो तो इन्तजार करे मेरी अगली पोस्ट का
Read more: http://www.hinditechguru.com/2016/01/bigrock-domian.html#ixzz409c3Yy4c
पिछली कई पोस्टो में मैंने नेट से मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने का तरीका बताया हुवा है लेकिन बहुत से लोगो को ये तरीका करने के बाद भी पीसी या लेपटॉप के मदरबोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करने में बहुत सी परेशानी आती है वैसे तो जब भी हम नया पीसी या लेपटॉप लेते है तो उसी के साथ मदरबोर्ड के ड्राइवर की डीवीडी भी दी जाती है लेकिन बहुत से दुकानदार उन डीवीडी को कस्टमर को नहीं देते जिसके कारण बहुत से लोगो को विंडो फॉर्मेट करने के बाद ड्राइवर डालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर ड्राइवर की cd पास हो तो कोई परेशानी नहीं आती लेकिन अगर मदरबोर्ड के ड्राइवर पास में नहीं है तो उसे नेट पर सर्च करने में बहुत से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है
आज में आप लोगो की इसी परेशानी को दूर करने के लिए आपको एक ऐसी साइट का लिंक दे रहा हु जहा आपको लगभग हर कम्पनी के लेपटॉप डेस्कटॉप प्रिंटर स्कैनर सभी कम्पनी के ड्राइवर एक ही जगह मिल जायेंगे गूगल पर जाकर आपको अपने पीसी या लेपटॉप के ड्राइवर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी
आप यहाँ क्लिक करके साइट पर जाकर कोई भी ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो
इस साइट आपको निचे दी गयी सभी कम्पनी के ड्राइवर मिल जायेंगे
Acer Drivers
Asus Drivers
Atheros Drivers
Brother Drivers
Canon Drivers
Epson Drivers
Fujitsu Driver
Hp Drivers
Intel Drivers
Lenovo Drivers
Samsung Drivers
Toshiba Drivers
VGA Drivers
Xeros Drivers
इन सभी कम्पनी के लेपटॉप या डेस्कटॉप के ड्राइवर आप इसी साइट से डाउनलोड कर सकते हो अगर इस साइट पर भी आपको अपने पीसी या लैपटॉप का ड्राइवर ना मिले तो जिस कम्पनी का आपका लेपटॉप है आप उसकी ओफ्फिसयल साइट पर जाकर भी मदरबोर्ड का ड्राइवर डाउनलोड कर सकते हो
पानी में डूबी हुई हार्ड डिस्क से कैसे डेटा रिकवर करें
पिछले कुछ हफ्तों बारिश के रूप में प्रकृति का कहर अपने चरम पर था, जिसकी वजह से चेन्नई शहर में जीवन प्रभावित हुआ । भूकंप से लेकर भारी बाढ़ तक, देश में इस साल प्राकृतिक आपदा के बारे में निरंतर खबरें चलती रही । प्राकृतिक आपदाओं ने मानव जीवन पर एक भयंकर रोक सी लगा दी । प्राकृतिक आपदा के बाद व्यवसायों को भी भारी नुकसान भुगतना पड़ा - प्राकृतिक आपदा से न केवल फिज़िकल नुकसान हुआ लेकिन मूल्यवान डेटा सिस्टम भी प्रभावित हुए ।
हम सब जानते हैं, डिजिटल उपकरण के लिए पानी कितना खतरनाक हैं । हम हमेशा अपने गॅडजेट्स जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, लैपटॉप इत्यादि को पानी से दूर रखने के लिए विशेष सावधानी बरतते हैं । लेकिन हम प्राकृतिक आपदाओं के मामले में असहाय हो जाते हैं, जैसे हाल ही में चेन्नई में जो हुआ । शहर में जो नुकसान हुआ है वह अकल्पनीय है। बारिश से लगभग पूरे शहर में बाढ़ आ गई और पूरा शहर थम सा गया है ।
कार्यालयों, घरों, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशनों, सड़कों सभी में बारिश का पानी भर गया । ग्राउंड फ्लोर्स और तहखाने वाले क्षेत्रों पर डेटा सिस्टम पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं और इसी वजह से महत्वपूर्ण डेटा को एकसेस नही किया जा सकता, जिससे काफ़ी व्यवसायों को ज़्यादा नुकसान से गुज़रना पड़ रहा है ।
इन मुश्किल समय में इंडस्ट्री लीडर के रूप में, Stellar Data Recovery व्यवसायों और शहर के नागरिकों की मदद करने का कर्तव्य पूरा कर रहा है ।
बाढ़ से प्रभावित उपकरणों पर स्टोर्ड डेटा के नुकसान को कम करने के लिए यहां कुछ स्टेप्स दिए गये हैं:
1. घबराओ मत - बाढ़ के पानी में डूबे हुए सभी मीडिया उपकरणों से डाटा रिकवरी संभव है। हम आपको कुछ सुरक्षा उपायों को करने की सलाह देते हैं, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा डेटा रिकवर हो सकता है।
2. पावर इट डाउन - कृपया सुनिश्चित करें कि एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, लैपटॉप, PC इत्यादि अनप्लग हैं। अपने कंप्यूटर/लैपटॉप, स्टोरेज बॉक्स, एक्सटर्नल यूएसबी HDD या सर्वर को चालू ना करें। लैपटॉप के लिए, कृपया बैटरी को हटाएँ और इसे उल्टा कर, खड़ा कर के रखें ।
3. प्लगइन नहीं करें - बाढ़ के पानी मे गिरी हुई अपनी कोई भी स्टोरेज मीडीया को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से न जोड़ें ।
4. अयोग्य डाटा रिकवरी विशेषज्ञ से दूर रहें - जल्दबाजी की स्थिति में 4. अयोग्य मेंटेनेन्स इंजिनियर के द्वारा दी गयी किसी भी सलाह से या अपने आप समस्या का समाधान निकालने की कोशिश न करें ।
5. डिवाइस को खोले नहीं - डिवाइस को खोलने की कोशिश न करें, ऐसा करने पर यह डिवाइस को airborne contaminants मे एक्सपोज़ कर देगा और डेटा रिकवरी असंभव हो जाएगी ।
6. हार्ड डिस्क को सुखाएं नहीं - किसी भी सोर्स के पानी मे ऐसे कण होते है जो platter को खराब कर देते हैं और स्थिति को क्रिटिकल कर देते है । लोग डिवाइस को धूप मे या ब्लो ड्राइयर्स से सुखाने की कोशिश करते हैं जिससे डेटा रिकवरी की संभावना बिगड़ जाती है । हार्ड डिस्क को सुखाने से platters पर deposition of contaminated की समस्या हो जाती है जहाँ डेटा स्टोर होता है । ऐसा करने से प्लटेर्स का physical degradation हो जाता है जिससे हार्ड डिस्क से डेटा रिकवर करना असंभव हो जाता हे ।
7. हार्ड डिस्क गीले रखें - हाँ, हम आपको हार्ड डिस्क गीली रखने का सुझाव देते हैं। ऐसा करने से हार्ड डिस्क corrosion नही होता और डेटा रिकवरी एक्सपर्ट हार्ड डिस्क को platters की सतह पर नुकसान पहुँचाए बिना platters को सही से साफ और सूखा करने मे सक्षम होता है।
8. टाइमलाइनेस - पानी से नुकसान पहुँची हुई हार्ड डिस्क की परिस्थिति में, कृपा सुनिश्चित करें की हार्ड डिस्क या अन्य मीडिया डिवाइस जल्दी से डाटा रिकवरी एक्सपर्ट के पास ले ले जाएँ। देरी न करें, देरी करने से corrosion हो सकता है और वो platters को नुकसान पहुँचा सकता है।
9. योग्य प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर्स को चुनें - सुनिश्चित करें की केवल योग्य प्रोफेशनल हार्ड डिस्क डेटा रिकवरी सर्विस इंजिनियर आपकी हार्ड डिस्क को सर्टिफाइड क्लास 100 क्लीन रूम एन्वाइरन्मेंट मे ही खोलें । अपनी मीडिया डिवाइस जिसमे आपकी महत्वपूर्ण जानकारी हो, उसे किसी भी अनुभवहीन डेटा रिकवरी एक्सपर्ट को ना दें। ऐसा करने से डेटा रिकवरी की संभावना कम हो जाती हैं और पार्मेनेंट डेटा लॉस हो सकता है ।
Stellar Data Recovery नें पिछले 23 सालों मे पानी से क्षतिग्रस्त, गीली या बाढ़ मे डूबी हुई हार्ड डिस्क से सफलतापूर्वक डेटा प्राप्त किया है । हम जानते है की डेटा का लॉस तनावपूर्ण होता है, चाहे वो आकस्मिक बहाव या तूफान, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं की वजह से हुआ हो । हमारा लक्ष्य डेटा रिकवर करके आपके तनाव को कम करना है, हम सुनिश्चित करते है की आपका डेटा सुरक्षित रहेगा और समय पर मिलेगा ।
bigrock से domian खरीदने की जानकारी
आज की पोस्ट उन लोगो के लिए जिनका अपना ब्लॉग है और वो उस ब्लॉग को एक पहचान देना चाहते है आपमें से बहुत से लोगो का मन होगा की काश आपके पसंद के नाम की भी साइट हो जैसे की मेरी है
आप भी अपने पसंद की साइट बहुत ही आराम से बना सकते है अपने पसंद की साइट के लिए आपको चाहिए एक ब्लॉग और एक डोनेम जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com आज जो में आपको तरीका बता रहा हु वो तरीका है ब्लॉग को वेबसाइट में बदलने का अगर आपको एक प्रोफेसनल वेबसाइट बनानी है तो उसके लिए आपको hosting डोनेम और HTML या PHP का थोड़ा बहुत ज्ञान होना भी जरुरी है अगर आप इस सब लफ़डो में नहीं पड़ना चाहते तो आप एक फ्री का ब्लॉग बना कर भी अपने पसंद की वेबसाइट बना सकते हो
अगर आपका ब्लॉग नहीं है तो ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने की जानकारी में अपनी एक पोस्ट में दे चूका हु जिसे आप यहाँ क्लिक करके देख सकते हो ब्लॉग बनाने के बाद अगर आपको अपनी पसंद का नाम चाहिए जैसा की मेरा है www.hinditechguru.com तो आपको एक डोनेम खरीदना होगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको डोनेम खरीदना ही बताऊंगा आगे की पोस्ट में आपको ब्लॉग से डोनेम को कैसे जोड़ा जाता है इसकी जानकारी मिलेगी
वैसे तो डोनेम खरीदने की बहुत सी साइट है लेकिन मेरी पसंद की साईट bigrock है यह एक बेहतरीन साइट है सबसे अच्छी इसकी सर्विस है में आपको इसी साइट के द्वारा डोनेम लेना बताऊंगा
अगर आप अपनी पसंद का डोनेम लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करके चित्र के अनुसार अपनी पसंद का डोनेम सर्च करे
अपनी पसंद हो डोनेम सलेक्ट करने के बाद चित्र के अनुसार No, just the domain please पर क्लिक करे
अब आपको चित्र के अनुसार Checkout करना है
अब आपके सामने होस्टिंग के लिए विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार No Thanks, proceed to checkout पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
अब आपके सामने एक और विंडो आएगी जिसमे आपको Privacy Protect का विकल्प दिखाई देगा आप उसे चित्र के अनुसार Remove पर क्लिक करके हटा भी सकते है
Privacy Protect हटाने के बाद आपके सामने निचे की और एक कोड डालने का विकल्प भी मिलेगा ये वो कोड होते है जिनका इस्तेमाल करके आपको 10% डिकाउँट मिलता है वैसे तो मेरे द्वारा दिए गए लिंक पर आपको ऑटो डिस्काउंट मिल जाएगा अगर डिस्काउंट नहीं मिले तो आप चित्र के अनुसार डिस्काउंट वाले बॉक्स में hinditechguru.com या फिर fastgyan.com लिखकर Apply करे ऐसा करते ही आपको 10% डिस्काउंट मिल जाएगा
अब आपके सामने bigrock login पेज खुलेगा अगर आपका bigrock पर पहले से अकाउंट है तो आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करे अगर अकाउंट नहीं है तो चित्र के अनुसार Create an Account in 10 seconds पर क्लिक करके न्यू अकाउंड बनाए
अब आपके सामने चित्र के अनुसार एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारियां सही सही भरनी है सभी जानकारी डालने के बाद Create an Account पर क्लिक करे
अगले पेज पर आपको Payment Options मिलेगा जिसमे आपको Netbanking / Debitcards को सलेक्ट करके Pay Now पर क्लिक करना है
Pay Now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा जिसमे आपको Debit card को सलेक्ट करके अपने ATM कार्ड की सभी जानकारी भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद चित्र के अनुसार Pay Now पर क्लिक करे
Pay Now पर क्लिक करने के बाद एक One Time Password आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आएगा बॉक्स में पासवर्ड डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करे क्लिक करते ही आपकी पसंद का डोनेम आपके पास आ जाएगा
इस तरह आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आगे की पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरह अपनी पसंद के डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़कर उसे कैसे लाइव कर सकते हो तो इन्तजार करे मेरी अगली पोस्ट का
Read more: http://www.hinditechguru.com/2016/01/bigrock-domian.html#ixzz409c3Yy4c
No comments:
Post a Comment