Stellar Data Recovery Tips - लैपटॉप डेटा रिकवरी का समाधान
Stellar Data Recovery द्वारा भारत में लैपटॉप डेटा रिकवरी का समाधान
क्योंकी आपका लॅपटॉप एक पोर्टेबल कंप्यूटर है, इसी कारण से लॅपटॉप्स फिज़िकल ओर लॉजिकल डॅमेज की
समस्याओं से हमेशा जुड़े रहते हैं, जिसकी वजह से लैपटॉप मे स्टोर्ड डेटा प्रभावित होता है और डेटा लॉस की
संभावना अधिक हो जाती है | अगर किसी भी कारण से आपके लॅपटॉप का डाटा लॉस हो जाता है, उस
स्थिति में, उपलब्ध विकल्पों में, डाटा रिकवरी सर्वीसज़ ही सबसे अच्छा विकल्प है. आपको बाज़ार में, बहुत
से, डाटा रिकवरी सर्विस प्रदाता मिल जाएँगे, पर बहुत महत्त्वपूर्ण है, की आप किस तरह के डाटा रिकवरी
सर्विस प्रवाइडर को अप्रोच करते हो. हमेशा एक ऐसे सर्विस प्रवाइडर का चयन करें, जो सबसे ज़्यादा अनुभवी
और प्रतिष्ठित हो.
स्टेलर डाटा रिकवरी एक बहुत ही अनुभवी और प्रतिष्ठित डाटा रिकवरी सर्विस प्रवाइडर कंपनी है, जो 1993
से डाटा रिकवरी की सर्वीसज़ प्रदान कर रही है. किसी भी लॅपटॉप की हार्ड डिस्क से डाटा रिकवरी करने से
पहले, स्टेलर आपको एक डाइयग्नोसिस रिपोर्ट देती है, यह रिपोर्ट आपको बताती है, की आपकी हार्ड डिस्क
में क्या समस्या है, आपका कितना डाटा रिकवर हो सकता है, और उसे रिकवर करने में कितना समय
लगेगा, और डाटा रिकवरी के बाद, क्या आप अपनी हार्ड डिस्क को फिर से इस्तेमाल क्र पाएँगे या नहीं. यह
रिपोर्ट काफ़ी डीटेल्ड रिपोर्ट होती है, जो की एक प्रोफेशनल सर्विस प्रवाइडर ही दे सकता है. इसी रिपोर्ट में
आपकी डाटा रिकवरी फीस का भी उल्लेख किया जाता है, अगर आप इस से संतुष्ट हैं, तो उसके बाद ही
डाटा रिकवरी का कार्य प्रारंभ किया जाता है. अगर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी लॅपटॉप हार्ड डिस्क
वापिस ले सकते है.
लॅपटॉप रिकवरी सर्वीसज़
हम क्षतिग्रस्त लैपटॉप उपकरणों से लॉस्ट या इनेक्सेसिबल डाटा को रिकवर करने के लिए बहुत से विकल्प
प्रदान करते है. इन में से निम्नलिखित के लिए हम डाटा रिकवरी सर्वीसज़ प्रदान करते है.
- सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए
- स्टेलर को सभी प्रमुख लॅपटॉप निर्माता कंपनीज़ रेकोमेंड करती है.
- सभी जेनरेशन के हार्ड डिस्क की डाटा रिकवरी करना. नये से लेकर पूराने, हम सभी प्रकार के हार्ड डिस्क
की डाटा रिकवरी करते है.
- सभी प्रकार के डेटा लॉस की परिस्थिति को सपोर्ट करना, जैसे अनुपयोगी डेटा, डेटा इनेक्सेसिबिलिटी,
प्राकृतिक आपदाएं, आकस्मिक विलोपन, सिस्टम क्रैश, हार्डवेयर विफलता आदि |
ऐसे लक्षण जिससे आपको पता चल सकता है की आपका लॅपटॉप अब क्रॅश होने वाला है:
• अजीब या ग्राइंडिंग आवाज़े आना
• ब्लू स्क्रीन मौत का प्रतीक
• अनरेस्पॉन्सिव ऑपरेटिंग सिस्टम
अपने लैपटॉप को खराब होने से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतें:
• तुरंत लैपटॉप का प्रयोग बंद करें
• कोई भी नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल ना करें
• अनुचित रूप से क्षतिग्रस्त लैपटॉप को नही संभालें, क्षतिग्रस्त हार्ड ड्राइव को हिलाने से, उसे साफ
करने या हटाने से ज़्यादा नुकसान हो सकता है |
• दुर्घटना या किसी भी आपदा के मामले में क्षतिग्रस्त या असफल ड्राइव से डेटा रिकवर करने के लिए
या उसकी मरम्मत करने के लिए किसी भी डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें |
• यदि आपका लैपटॉप पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है, तो उसे सुखाने की कोशिश न करें |
• क्षतिग्रस्त दिख रही डिवाइस को कभी भी ऑपरेट न करें |
हार्ड डिस्क में मैकेनिकल विफलता की सूची:
• हार्ड ड्राइव BIOS में नहीं दिख रही है
• PCB बोर्ड समस्या
• अनुचित अपग्रेड या PCB करप्शन के कारण क्षतिग्रस्त फर्मवेयर
• समय और उपयोग के कारण हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट फेल्ड
• मानव त्रुटि के कारण हार्ड ड्राइव विफलता
• लगातार बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण हार्डवेयर क्षति
• हार्ड ड्राइव से क्लिकिंग, ग्राइनडिंग और क्लचिंग की आवाज़ आना मैकेनिकल पार्ट्स में विफलता का
हार्ड डिस्क की लॉजिकल विफलता की सूची:
यहा पर कुछ ऐसी परिस्थिति हैं जब आपकी हार्ड ड्राइव त्रुटियों दिखाना शुरू कर देती है और विफलता का
• हार्ड डिस्क काम कर रही है, लेकिन कुछ फाइल्स और डेटा इनेक्सेसिबल हो गये हैं
• डेस्कटॉप या लैपटॉप शुरू नहीं हो रहा या बहुत धीमी गति से चल रहा हैं
• ड्राइव्स खुलने के लिए बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं
• खंडित या क्षतिग्रस्त फाइल्स और डेटाबेस
• एप्लीकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम विफलता
• डेटा का आकस्मिक विलोपन
• मृत नीली स्क्रीन
• दो अलग अलग पार्टिशन्स की मर्जिंग के कारण डेटा की हानि
• पूरी ड्राइव की फोर्मैटिंग करके फ्रेश ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना
• ड्राइव पार्टीशन का आकस्मिक विलोपन
• डिस्क का CRC (Cyclic Redundancy Check) त्रुटि दिखाना
• इनेक्सेसिबल ड्राइव
• फाइल सिस्टम में करप्शन
• अनएक्सपेक्टेड सिस्टम शटडाउन
• हार्ड ड्राइव में बैड सेक्टर्स
• डिस्क की कुछ ड्राइव में I/O त्रुटियाँ
• ऑपरेटिंग सिस्टम बूट ड्राइव या ड्राइव पार्टिशन्स को पहचान नही पा रहा
• ऑपरेटिंग सिस्टम लोगिन नहीं हो रहा
• लापता या इनेक्सेसिबल फाइल्स, फ़ोल्डर या पार्टिशन्स
• लैपटॉप बूट नहीं हो रहा और बूट ड्राइव को एक्सेस नहीं कर रहा
उपर्युक्त कारणों की वजह से एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप से यदि आप अपना पूरा डेटा रिकवर करना चाहते हैं तो
तुरंत Stellar Data Recovery Services से संपर्क करें | हम सभी प्रमुख लैपटॉप निर्माताओं के लैपटॉप से
डेटा रिकवरी का समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक जानी-मानी डेटा रिकवरी कंपनी हैं। हमारे पास Class
100 Clean Room Labs और अनुभवी डेटा रिकवरी एक्सपर्ट्स की टीम हैं जो लैपटॉप हार्ड डिस्क से 100% तक डेटा रिकवरी की गारंटी देते हैं |
setup bigrock custom domain for blogger
Stellar Data Recovery द्वारा भारत में लैपटॉप डेटा रिकवरी का समाधान
क्योंकी आपका लॅपटॉप एक पोर्टेबल कंप्यूटर है, इसी कारण से लॅपटॉप्स फिज़िकल ओर लॉजिकल डॅमेज की
समस्याओं से हमेशा जुड़े रहते हैं, जिसकी वजह से लैपटॉप मे स्टोर्ड डेटा प्रभावित होता है और डेटा लॉस की
संभावना अधिक हो जाती है | अगर किसी भी कारण से आपके लॅपटॉप का डाटा लॉस हो जाता है, उस
स्थिति में, उपलब्ध विकल्पों में, डाटा रिकवरी सर्वीसज़ ही सबसे अच्छा विकल्प है. आपको बाज़ार में, बहुत
से, डाटा रिकवरी सर्विस प्रदाता मिल जाएँगे, पर बहुत महत्त्वपूर्ण है, की आप किस तरह के डाटा रिकवरी
सर्विस प्रवाइडर को अप्रोच करते हो. हमेशा एक ऐसे सर्विस प्रवाइडर का चयन करें, जो सबसे ज़्यादा अनुभवी
और प्रतिष्ठित हो.
स्टेलर डाटा रिकवरी एक बहुत ही अनुभवी और प्रतिष्ठित डाटा रिकवरी सर्विस प्रवाइडर कंपनी है, जो 1993
से डाटा रिकवरी की सर्वीसज़ प्रदान कर रही है. किसी भी लॅपटॉप की हार्ड डिस्क से डाटा रिकवरी करने से
पहले, स्टेलर आपको एक डाइयग्नोसिस रिपोर्ट देती है, यह रिपोर्ट आपको बताती है, की आपकी हार्ड डिस्क
में क्या समस्या है, आपका कितना डाटा रिकवर हो सकता है, और उसे रिकवर करने में कितना समय
लगेगा, और डाटा रिकवरी के बाद, क्या आप अपनी हार्ड डिस्क को फिर से इस्तेमाल क्र पाएँगे या नहीं. यह
रिपोर्ट काफ़ी डीटेल्ड रिपोर्ट होती है, जो की एक प्रोफेशनल सर्विस प्रवाइडर ही दे सकता है. इसी रिपोर्ट में
आपकी डाटा रिकवरी फीस का भी उल्लेख किया जाता है, अगर आप इस से संतुष्ट हैं, तो उसके बाद ही
डाटा रिकवरी का कार्य प्रारंभ किया जाता है. अगर आप संतुष्ट नहीं हैं, तो आप अपनी लॅपटॉप हार्ड डिस्क
वापिस ले सकते है.
लॅपटॉप रिकवरी सर्वीसज़
हम क्षतिग्रस्त लैपटॉप उपकरणों से लॉस्ट या इनेक्सेसिबल डाटा को रिकवर करने के लिए बहुत से विकल्प
प्रदान करते है. इन में से निम्नलिखित के लिए हम डाटा रिकवरी सर्वीसज़ प्रदान करते है.
- सभी प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए
- स्टेलर को सभी प्रमुख लॅपटॉप निर्माता कंपनीज़ रेकोमेंड करती है.
- सभी जेनरेशन के हार्ड डिस्क की डाटा रिकवरी करना. नये से लेकर पूराने, हम सभी प्रकार के हार्ड डिस्क
की डाटा रिकवरी करते है.
- सभी प्रकार के डेटा लॉस की परिस्थिति को सपोर्ट करना, जैसे अनुपयोगी डेटा, डेटा इनेक्सेसिबिलिटी,
प्राकृतिक आपदाएं, आकस्मिक विलोपन, सिस्टम क्रैश, हार्डवेयर विफलता आदि |
ऐसे लक्षण जिससे आपको पता चल सकता है की आपका लॅपटॉप अब क्रॅश होने वाला है:
• अजीब या ग्राइंडिंग आवाज़े आना
• ब्लू स्क्रीन मौत का प्रतीक
• अनरेस्पॉन्सिव ऑपरेटिंग सिस्टम
अपने लैपटॉप को खराब होने से बचाने के लिए कुछ सावधानियां बरतें:
• तुरंत लैपटॉप का प्रयोग बंद करें
• कोई भी नया सॉफ्टवेयर इनस्टॉल ना करें
• अनुचित रूप से क्षतिग्रस्त लैपटॉप को नही संभालें, क्षतिग्रस्त हार्ड ड्राइव को हिलाने से, उसे साफ
करने या हटाने से ज़्यादा नुकसान हो सकता है |
• दुर्घटना या किसी भी आपदा के मामले में क्षतिग्रस्त या असफल ड्राइव से डेटा रिकवर करने के लिए
या उसकी मरम्मत करने के लिए किसी भी डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग न करें |
• यदि आपका लैपटॉप पानी की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है, तो उसे सुखाने की कोशिश न करें |
• क्षतिग्रस्त दिख रही डिवाइस को कभी भी ऑपरेट न करें |
हार्ड डिस्क में मैकेनिकल विफलता की सूची:
• हार्ड ड्राइव BIOS में नहीं दिख रही है
• PCB बोर्ड समस्या
• अनुचित अपग्रेड या PCB करप्शन के कारण क्षतिग्रस्त फर्मवेयर
• समय और उपयोग के कारण हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट फेल्ड
• मानव त्रुटि के कारण हार्ड ड्राइव विफलता
• लगातार बिजली के उतार-चढ़ाव के कारण हार्डवेयर क्षति
• हार्ड ड्राइव से क्लिकिंग, ग्राइनडिंग और क्लचिंग की आवाज़ आना मैकेनिकल पार्ट्स में विफलता का
हार्ड डिस्क की लॉजिकल विफलता की सूची:
यहा पर कुछ ऐसी परिस्थिति हैं जब आपकी हार्ड ड्राइव त्रुटियों दिखाना शुरू कर देती है और विफलता का
• हार्ड डिस्क काम कर रही है, लेकिन कुछ फाइल्स और डेटा इनेक्सेसिबल हो गये हैं
• डेस्कटॉप या लैपटॉप शुरू नहीं हो रहा या बहुत धीमी गति से चल रहा हैं
• ड्राइव्स खुलने के लिए बहुत ज्यादा समय ले रहे हैं
• खंडित या क्षतिग्रस्त फाइल्स और डेटाबेस
• एप्लीकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम विफलता
• डेटा का आकस्मिक विलोपन
• मृत नीली स्क्रीन
• दो अलग अलग पार्टिशन्स की मर्जिंग के कारण डेटा की हानि
• पूरी ड्राइव की फोर्मैटिंग करके फ्रेश ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना
• ड्राइव पार्टीशन का आकस्मिक विलोपन
• डिस्क का CRC (Cyclic Redundancy Check) त्रुटि दिखाना
• इनेक्सेसिबल ड्राइव
• फाइल सिस्टम में करप्शन
• अनएक्सपेक्टेड सिस्टम शटडाउन
• हार्ड ड्राइव में बैड सेक्टर्स
• डिस्क की कुछ ड्राइव में I/O त्रुटियाँ
• ऑपरेटिंग सिस्टम बूट ड्राइव या ड्राइव पार्टिशन्स को पहचान नही पा रहा
• ऑपरेटिंग सिस्टम लोगिन नहीं हो रहा
• लापता या इनेक्सेसिबल फाइल्स, फ़ोल्डर या पार्टिशन्स
• लैपटॉप बूट नहीं हो रहा और बूट ड्राइव को एक्सेस नहीं कर रहा
उपर्युक्त कारणों की वजह से एक क्षतिग्रस्त लैपटॉप से यदि आप अपना पूरा डेटा रिकवर करना चाहते हैं तो
तुरंत Stellar Data Recovery Services से संपर्क करें | हम सभी प्रमुख लैपटॉप निर्माताओं के लैपटॉप से
डेटा रिकवरी का समाधान उपलब्ध कराने के लिए एक जानी-मानी डेटा रिकवरी कंपनी हैं। हमारे पास Class
100 Clean Room Labs और अनुभवी डेटा रिकवरी एक्सपर्ट्स की टीम हैं जो लैपटॉप हार्ड डिस्क से 100% तक डेटा रिकवरी की गारंटी देते हैं |
setup bigrock custom domain for blogger
पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था की आप किस तरह अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो
मेरी इस पोस्ट को पड़कर बहुत से लोगो ने अपने लिए डोनेम खरीदा है जैसा की मैंने बताया था कि आगे पोस्ट में मैं आपको डोनेम को ब्लॉग के साथ कैसे जोड़ा जाता है इसके बारे में बताऊंगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको ये ही बताने वाला हु की आप अपने ब्लॉग को डोनेम के साथ कैसे जोड़ सकते है
अपने डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़ने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जो मैं आपको सेटिंग बताने वाला हु वो बिगरॉक की सेटिंग है
सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपने बिगरॉक की आईडी लॉगिन करे
अब आपको राइट साइट में DNS Management को सलेक्ट करके Manage DNS पर क्लिक करे जैसा चित्र में दिखाया गया है
Manage DNS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Add A Record पर क्लिक करना है
अब आपको चित्र के अनुसार Host Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ना है Destination IPv4 Address वाले बॉक्स में आपको 216.239.32.21 लिख कर Add Record पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक सेटिंग बन जाएगी जैसी आप ऊपर चित्र में देख रहे है ऐसी ही आपको 3 बार और सेटिंग करनी है लेकिन बाकी तीन में IPv4 Address अलग अलग होंगे अगला IPv4 Address में आपको निचे दे रहा हु
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
ये तीनो IPv4 Address अलग अलग आको सेव करने होंगे जैसे आपने पहले वाला किया है ठीक वैसे ही आगे वाले होंगे
इसके बाद Add CNAME Record पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार Host Name में www लिखना है और Value में ghs.google.com लिख कर Add Record पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है
इतनी सेटिंग करने के बाद अपने ब्लॉग को लॉगिन करे और चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग के टाइटल पर क्लिक करे
अब ब्लॉग की Setting पर क्लिक करके Basic वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे इसके बाद चित्र के अनुसार + Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करे
अब आपको खाली बॉक्स में वो डोनेम लिखना है जो आपको यहाँ सेट करना है जैसे की मेरा है www.hinditechguru.com अपना डोनेम लिखने के बाद चित्र के अनुसार Save बटन पर क्लिक कर दे
Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Error मैसेज आएगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है चित्र में आपको निचे की और c520dvs6 लिखा दिखाई दे रहा है आपको इसी कोड को कॉपी करना है
इस कोड को कॉपी करने के बाद बिग रॉक के डोनेम Manage DNS वाले पेज पर आये और चित्र के अनुसार Add CNAME Record पर क्लिक करे
Add CNAME Record पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उसमे Name की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने अपने ब्लॉग से कॉपी किया है अभी इस विंडो को बंद न करे
अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग के Error मैसेज पर आये और चित्र के अनुसार दूसरे Error को कॉपी करे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब दुबारा से CNAME Record वाली विंडो पर आये और इस कोड को चित्र के अनुसार Value वाले बॉक्स में पेस्ट करके Add Record पर क्लिक कर दे
Add Record पर क्लिक करते ही आपकी एक और सेटिंग सेव हो जाएगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब आपको 15 या 20 मिनट का इन्तजार करना होगा बिगरॉक की तरफ से इन सेटिंग को वेरिफाई किया जायेगा
20 मिनट के बाद अपने ब्लॉग के सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते ही आपका डोनेम बिना किसी एरर मेसेज के आपके ब्लॉग पर सेट हो जायेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखयी दे रहा है
इस तरह आप थोड़ो से सेटिंग करके अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का डोनेम जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग को नयी पहचान दे सकते है
अगर आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से कोई डोनेम खरीदते हो और आपको ब्लॉग के साथ सेटिंग करने में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आपके डोनेम को आपके ब्लॉग से जोड़ने की। .......... उम्मीद है आज की पोस्ट आपको लोगो के थोड़ी बहुत तो जरूर काम आएगी मिलते है अगली पोस्ट में
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार Host Name में www लिखना है और Value में ghs.google.com लिख कर Add Record पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है
इतनी सेटिंग करने के बाद अपने ब्लॉग को लॉगिन करे और चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग के टाइटल पर क्लिक करे
अब ब्लॉग की Setting पर क्लिक करके Basic वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे इसके बाद चित्र के अनुसार + Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करे
अब आपको खाली बॉक्स में वो डोनेम लिखना है जो आपको यहाँ सेट करना है जैसे की मेरा है www.hinditechguru.com अपना डोनेम लिखने के बाद चित्र के अनुसार Save बटन पर क्लिक कर दे
Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Error मैसेज आएगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है चित्र में आपको निचे की और c520dvs6 लिखा दिखाई दे रहा है आपको इसी कोड को कॉपी करना है
Add CNAME Record पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उसमे Name की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने अपने ब्लॉग से कॉपी किया है अभी इस विंडो को बंद न करे
अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग के Error मैसेज पर आये और चित्र के अनुसार दूसरे Error को कॉपी करे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब दुबारा से CNAME Record वाली विंडो पर आये और इस कोड को चित्र के अनुसार Value वाले बॉक्स में पेस्ट करके Add Record पर क्लिक कर दे
Add Record पर क्लिक करते ही आपकी एक और सेटिंग सेव हो जाएगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब आपको 15 या 20 मिनट का इन्तजार करना होगा बिगरॉक की तरफ से इन सेटिंग को वेरिफाई किया जायेगा
20 मिनट के बाद अपने ब्लॉग के सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते ही आपका डोनेम बिना किसी एरर मेसेज के आपके ब्लॉग पर सेट हो जायेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखयी दे रहा है
इस तरह आप थोड़ो से सेटिंग करके अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का डोनेम जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग को नयी पहचान दे सकते है
अगर आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से कोई डोनेम खरीदते हो और आपको ब्लॉग के साथ सेटिंग करने में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आपके डोनेम को आपके ब्लॉग से जोड़ने की। .......... उम्मीद है आज की पोस्ट आपको लोगो के थोड़ी बहुत तो जरूर काम आएगी मिलते है अगली पोस्ट में
पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था की आप किस तरह अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो आप मेरी इस पोस्ट को यहाँ क्लिक करके देख सकते हो आप चाहे तो यहाँ क्लिक करके भी अपनी पसंद का डोनेम खरीद सकते हो
मेरी इस पोस्ट को पड़कर बहुत से लोगो ने अपने लिए डोनेम खरीदा है जैसा की मैंने बताया था कि आगे पोस्ट में मैं आपको डोनेम को ब्लॉग के साथ कैसे जोड़ा जाता है इसके बारे में बताऊंगा आज की पोस्ट के द्वारा में आपको ये ही बताने वाला हु की आप अपने ब्लॉग को डोनेम के साथ कैसे जोड़ सकते है
अपने डोनेम को ब्लॉग के साथ जोड़ने के लिए आपको कुछ सेटिंग करनी होगी जो मैं आपको सेटिंग बताने वाला हु वो बिगरॉक की सेटिंग है
सबसे पहले यहाँ क्लिक करके अपने बिगरॉक की आईडी लॉगिन करे
अब आपको राइट साइट में DNS Management को सलेक्ट करके Manage DNS पर क्लिक करे जैसा चित्र में दिखाया गया है
Manage DNS पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको चित्र के अनुसार Add A Record पर क्लिक करना है
अब आपको चित्र के अनुसार Host Name वाले बॉक्स को खाली छोड़ना है Destination IPv4 Address वाले बॉक्स में आपको 216.239.32.21 लिख कर Add Record पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक सेटिंग बन जाएगी जैसी आप ऊपर चित्र में देख रहे है ऐसी ही आपको 3 बार और सेटिंग करनी है लेकिन बाकी तीन में IPv4 Address अलग अलग होंगे अगला IPv4 Address में आपको निचे दे रहा हु
216.239.34.21
216.239.36.21
216.239.38.21
ये तीनो IPv4 Address अलग अलग आको सेव करने होंगे जैसे आपने पहले वाला किया है ठीक वैसे ही आगे वाले होंगे
इसके बाद Add CNAME Record पर क्लिक करना है
अगले पेज में आपको चित्र के अनुसार Host Name में www लिखना है और Value में ghs.google.com लिख कर Add Record पर क्लिक करना है जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाया गया है
इतनी सेटिंग करने के बाद अपने ब्लॉग को लॉगिन करे और चित्र के अनुसार अपने ब्लॉग के टाइटल पर क्लिक करे
अब ब्लॉग की Setting पर क्लिक करके Basic वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे इसके बाद चित्र के अनुसार + Set up a third-party URL for your blog पर क्लिक करे
अब आपको खाली बॉक्स में वो डोनेम लिखना है जो आपको यहाँ सेट करना है जैसे की मेरा है www.hinditechguru.com अपना डोनेम लिखने के बाद चित्र के अनुसार Save बटन पर क्लिक कर दे
Save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक Error मैसेज आएगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है चित्र में आपको निचे की और c520dvs6 लिखा दिखाई दे रहा है आपको इसी कोड को कॉपी करना है
इस कोड को कॉपी करने के बाद बिग रॉक के डोनेम Manage DNS वाले पेज पर आये और चित्र के अनुसार Add CNAME Record पर क्लिक करे
Add CNAME Record पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुले उसमे Name की जगह आपको वो कोड पेस्ट करना है जो आपने अपने ब्लॉग से कॉपी किया है अभी इस विंडो को बंद न करे
अब आप दुबारा से अपने ब्लॉग के Error मैसेज पर आये और चित्र के अनुसार दूसरे Error को कॉपी करे जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब दुबारा से CNAME Record वाली विंडो पर आये और इस कोड को चित्र के अनुसार Value वाले बॉक्स में पेस्ट करके Add Record पर क्लिक कर दे
Add Record पर क्लिक करते ही आपकी एक और सेटिंग सेव हो जाएगी जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखाई दे रहा है
अब आपको 15 या 20 मिनट का इन्तजार करना होगा बिगरॉक की तरफ से इन सेटिंग को वेरिफाई किया जायेगा
20 मिनट के बाद अपने ब्लॉग के सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते ही आपका डोनेम बिना किसी एरर मेसेज के आपके ब्लॉग पर सेट हो जायेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखयी दे रहा है
इस तरह आप थोड़ो से सेटिंग करके अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का डोनेम जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग को नयी पहचान दे सकते है
अगर आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से कोई डोनेम खरीदते हो और आपको ब्लॉग के साथ सेटिंग करने में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आपके डोनेम को आपके ब्लॉग से जोड़ने की। .......... उम्मीद है आज की पोस्ट आपको लोगो के थोड़ी बहुत तो जरूर काम आएगी मिलते है अगली पोस्ट में
अब आपको 15 या 20 मिनट का इन्तजार करना होगा बिगरॉक की तरफ से इन सेटिंग को वेरिफाई किया जायेगा
20 मिनट के बाद अपने ब्लॉग के सेटिंग वाले पेज को रिफ्रेस करे रिफ्रेस करते ही आपका डोनेम बिना किसी एरर मेसेज के आपके ब्लॉग पर सेट हो जायेगा जैसा आपको ऊपर चित्र में दिखयी दे रहा है
इस तरह आप थोड़ो से सेटिंग करके अपने ब्लॉग में अपनी पसंद का डोनेम जोड़ सकते है और अपने ब्लॉग को नयी पहचान दे सकते है
अगर आप मेरे द्वारा दिए गए लिंक से कोई डोनेम खरीदते हो और आपको ब्लॉग के साथ सेटिंग करने में किसी तरह की कोई परेशानी आये तो आप मुझे मेरे मोबाइल नम्बर 7060830844 पर फोन करके भी मेरी हेल्प ले सकते हो मैं आपकी पूरी हेल्प करूँगा आपके डोनेम को आपके ब्लॉग से जोड़ने की। .......... उम्मीद है आज की पोस्ट आपको लोगो के थोड़ी बहुत तो जरूर काम आएगी मिलते है अगली पोस्ट में
No comments:
Post a Comment