
मोबाईल पर इन्टरनेट प्रारम्भ करना
सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लेना होता हैं कि जिस मोबाईल में इन्टरनेट चलाना हैं उसमें GPRS की सुविधा हैं या नहीं. जब यह पता चल जाता हैं कि हाँ मोबाईल में यह सुविधा हैं तो जिस कम्पनी का सीम कार्ड लगा हैं उस कम्पनी के ग्राहक सेवा केन्द्र को फोन कर के GPRS प्रारम्भ करने का आग्रह करना पड़ता हैं. शुरुवाती जाँच के बाद जब ग्राहक सेवा केन्द्र आपके आग्रह को मान लेता हैं तो आपके मोबाईल पर एक सन्देश प्राप्त होगा. यह एक सिस्टम सन्देश होता हैं जिसमे इन्टरनेट सेटिंग्स समाहित होती हैं. इस सन्देश को खोल कर इसे मोबाईल में सेव करना होता हैं. इसके सेव होने के बाद ही मोबाईल में इन्टरनेट प्रारम्भ की जा सकती हैं. हरएक मोबाईल कम्पनी की अपनी अपनी GPRS की शर्ते होती हैं जिसे ग्राहक सेवा केन्द्र के मार्फ़त से जान सकते हैं.
स्टेप एक – GPRS सपोर्ट करने वाला मोबाईल खरीदना.


स्टेप दो – GPRS सेवा देने वाला सीम कार्ड लेना.


स्टेप तीन – सीम एक्टीवेट होने के बाद ग्राहक सेवा केन्द्र को GPRS सुविधा के लिए आग्रह करना.
स्टेप चार – ग्राहक सेवा केन्द्र से आया सन्देश (GPRS सेटिंग्स) को मोबाईल में सेव करना.
स्टेप पांच – मोबाईल रिस्टार्ट करके मोबाइल इन्टरनेट ब्रोज़र खोल कर इन्टरनेट उपयोग कर सकते हैं.

ब्रोड्बैंड कनेक्शन प्रारम्भ करना
जब हम नया ब्रोड्बैंड कनेक्शन लेते हैं तो हमे फोन प्रदाता कंपनी एक फोन, एक ब्रोड्बैंड मोडेम (साधारण लेन मोडेम/ वाई-फाई मोडेम) और एक यूजर आई. डी., पासवर्ड देता हैं.
सबसे पहले हम फोन, मोडेम और कंप्यूटर को कनेक्ट करेंगे. फोन मे एक इनपुट लाइन होगा जिसमें टेलीफ़ोन पोल से आने वाली तार लगी होगी और एक आउटपुट निकलेगा जो मोडेम के इनपुट सॉकेट में लगेगा. मोडेम में एक आउटपुट लेन पोर्ट होगा जिससे एक लेन तार निकल कर कंप्यूटर के लेन कार्ड में जाएगा. अगर मोडेम में वाई-फाई की सुविधा दी गई हैं तो बिना किसी तार के भी मोडेम और कंप्यूटर के बीच कनेक्शन किया जा सकता हैं. जब हम तीनों हार्डवेयर को आपस में जोड़ देते हैं तो हमे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में कुछ सेटिंग करने की आवश्यकता होती हैं. इसके लिए – स्टार्ट – कण्ट्रोल पनेल पर क्लिक करेंगे तो एक ऐसा विण्डो खुलेगा. 

No comments:
Post a Comment