Saturday, 30 January 2016

(Data Communication)

डेटा संचार (Data Communication)
डेटा संचार दो या दो से अधिक कंप्यूटर केन्द्रों के बीच डिजिटल (ऐसी प्रणाली जिसमे मुख्य से डाटा अदान-प्रदान के लिए अंक का उपयोग किया जाता है) या एनालॉग (ऐसी प्रणाली जिसमे विद्युत संकेतों का प्रयोग डाटा अदान-प्रदान के लिए किया जाता है) डेटा का स्थान्तरण है, जो आपस मे संचार चेनल से जुड़ा होता है.
डेटा संचार के लाभ
–    डेटा को भौतिक रूप से भेजने मे तथा सेट तैयार करने मे लगने वाले समय की बचत
–    आधुनिक कंप्यूटर के प्रोसेसिंग शक्ति तथा संग्रहण क्षमता का पूर्ण उपयोग.
–    फाइल से सूचनाओं की तीव्र प्राप्ति.
–    फाइलों के नक़ल से बचाव
–    कम खर्च मे डेटा का अदान-प्रदान
संचार चेनल के प्रकार –
१. सिम्पलेक्स चेनल (Simplex Channel) –
A————>B
इसमें डाटा का प्रवाह बस इक ही दिशा मे होता है. जैसे – रेडियो स्टेशन से रेडियो सिग्नल श्रोताओं के पास पहुचता है, पर श्रोता वापस उस सिग्नल को रेडियो स्टेशन नहीं भेज सकता. इसमें सिग्नल बस A से B की दिशा मे ही जाता है.
२. अर्द्ध डुप्लेक्स चेनल (Half Duplex Channel)-
————————->
A                                              B
<————————-
इस चेनल मे डाटा का प्रवाह दोनों दिशाओ मे होता है. परन्तु एक समय मे किसी एक ही दिशा मे डाटा का प्रवाह होता है. अर्थात A से  B की ओर या फिर  B से  A की ओर. जैसा टेलीफोन मे होता है.
३. पूर्ण डुप्लेक्स चेनल (Full Duplex Channel)-
——————————->
A <—————————-B
——————————->
B —————————->A
इस  चेनल मे डाटा का प्रवाह दोनों दिशाओं मे एक साथ होता है. एक ही समय मे डेटा A से B की ओर  या  B से  A की ओर भेजा जाता हैं. जैसा के कंप्यूटर इन्टरनेट सेवा मे होता है.


कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार
कंप्यूटर नेटवर्क आपस मे जुड़े कंप्यूटरों का समूह है जो एक दूसरे से संचार स्थापित करने तथा सूचनाओ, संसाधनों को साझा इस्तेमाल करने मे सक्षम होते है.
नेटवर्क के निम्नलिखित प्रकार होते है-
लोकल एरिया नेटवर्क- LAN- (LOCAL AREA NETWORK)- यह एक कंप्यूटर नेटवर्क है जिसके अंदर भौगोलिक परिधि सिमित होता है जैसे – घर, ऑफिस, भवनों का छोटा समूह आदि का कंप्यूटर नेटवर्क. वर्तमान लेन इथेर्नेट तकनीक पर आधारित होता है. इस नेटवर्क का आकार छोटा परन्तु डाटा संचारण की तीव्र गति होती है.
वाईड एरिया नेटवर्क – WAN- (WIDE AREA NETWORK)- इस नेटवर्क मे कंप्यूटर आपस मे लीज्ड लाइन या स्विच सर्किट के दुवारा जुड़े रहते हैं. इस नेटवर्क की भौगोलिक परिधि बड़ी होती है जैसे पूरा शहर, देश या महादेश मे फैला नेटवर्क का जाल. इन्टरनेट इसका एक अच्छा उदाहरण हैं. बैंको का ATM सुविधा वाईड एरिया नेटवर्क का उदाहरण हैं.
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क- MAN- (METROPOLITAN AREA NETWORK)- इसके अंतर्गत दो या दो से अधिक लोकल एरिया नेटवर्क एक साथ जुड़े होते हैं. यह एक शहर के सीमाओ के भीतर का स्थित कंप्यूटर नेटवर्क होता हैं. राउटर, स्विच और हब्स मिलकर एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क का निर्माण करता हैं.  

No comments:

Post a Comment