Wednesday, 20 January 2016


क्‍यूआर कोड बहुत सारे काले बिन्‍दु और लाइनों वाला एक छोटा सा चौकार चिञ। जिसमें छिपी होती है ढेर सारी जानकारी अगर आपके फोन में क्‍यूआर कोड रीडर है तो आप एक सेकेण्‍ड में क्‍यूआर कोड से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं, यह क्विक रिस्‍पांस करता है, इसलिये तो इसे क्विक रिस्‍पांस कोड यानि क्‍यूआर कोड कहते हैं, आज के दौर में क्‍यूआर कोड के क्‍या मायने हैं, इसे कहॉ और किसलिये यूज किया जा रहा है और यह आपकी क्‍या सहायता कर सकता है आईये जानते हैं -


आजतक कोई भी अच्‍छी मैगजीन उठा कर देख लीजिये, उसमें आपको कहीं ना कहीं क्‍यूआर कोड दिखाई दे ही जायेगा, इसे आसानी से किसी भी कैमरा फोन की मदद से पढा जा सकता है, बशर्ते आपके फोन में कैमरा के साथ-साथ क्‍यूआर कोड रीडर भी हो। 

कहॉ कहॉ प्रयोग किया जा रहा है क्‍यूआर कोड

क्‍यूआर कोड में सबसे ज्‍यादा प्रयोग होने वाली चीज है यूआरएल लिंक, इसका फायदा यह है कि किसी भी कागज पर छपे क्‍यूआर कोड को स्‍कैन करने भर से आप सम्‍बन्धित साइट पर पहॅुच सकते हैं, जैसे किसी हाइ‍पर लिंक पर क्लिक करने से जाते हैं, इसके अलावा क्‍यूआर कोड में किसी का नाम, पता फोन नम्‍बर, ईमेल आईडी, वाई फाई पासवर्ड, फोटो किसी सामान की जानकारी, किसी जगह का नक्‍शा भी दे सकते हैं, इसके अलावा आप अपने विजिटिंग कार्ड पर भी अपना क्‍यूआर कोड दे सकते हैं, यानि जिससे आपके विजिटिंग कार्ड को एक नई शक्‍ल के साथ-साथ एक नई विशेषता भी मिल जायेगी। यहॉ तक कि आप किसी एप्‍लीकेशन या गेम का डाउनलोड लिंक भी क्‍यूआर कोड में बदलकर अपने दोस्‍तो को दे सकते हैं। आज कल तो क्‍यूआर कोड आप आधार कार्ड पर भी देख सकते हैं, वो इसलिये कि अगर कोई भी व्‍यक्ति अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी में हेर फेर कर भी ले फिर भी क्‍यूआर कोड से उसकी सही जानकारी मिल सकती है। 

कैसे बनाये अपना खुद का क्‍यूआर कोड

इंटरनेट पर कई सारी ऐसी बेवसाइट हैं जिन पर फ्री क्‍यूआर कोड बनाया जा सकता है, बस जिस चीज का कोड बनाना है उसे टाइप करें, फोटो या जानकारी अपलोड करें, और कुछ ही देर में क्‍यूआर कोड तैयार हो जायेगा। तैयार क्‍यूआर कोड आपको इमेज फाइल में मिलेगा, इसे अपने कम्‍प्‍यूटर में सेव कर लीजिये या प्रिंट ले लीजिये। 

डेस्‍कटॉप के लिये 

एड्राइड फोन के लिये


एड्राइड फोन के लिये क्‍यूआर कोड रीडर

एड्राइड फोन के लिये क्‍यूआर कोड रीडर आप गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं, यह आपके कैमरे और इंटरनेट को इस्‍तेमाल करके किसी भी कोड को रीड कर सकता है।

qr code generator, qr code generator with logo, what is qr code and how does it work, what is qr code scanner for android, how to create qr code, qr code generator, what is qr code in android, what is qr code and how to use it, how to make qrcode

No comments:

Post a Comment