Wednesday, 20 January 2016


जब आप इन्‍टरनेट पर कोई काम करते हैं तो वह इन्‍टनेट हिस्‍ट्री में दर्ज हो जाता है, कि आपके किस-किस साइट पर काम किया है और कौन-कौन से पेज खोले है, अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा की गयी ब्राउजिंग का कोई पता ना लगा पाये, तो प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) का प्रयोग करें, इससे आप जिस भी साइट को खोलेंगे, उसका डाटा कहीं सेव नहीं होगा। तो आईये जानते हैं प्राइवेट ब्राउजिंग (Private Browsing) कैसे करें ?


जब हम साइबर कैफे या अन्‍य किसी सार्वजनिक स्‍थान पर इन्‍टरनेट यूज करते हैं, तो इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके द्वारा यूज की गयी इन्‍टरनेट सर्फ की इन्‍फोर्मेशन आपके ब्राउजर में सेव होती रहती है, जिसे कोई भी आराम से देख सकता है, लेकिन जब आप प्राइवेट ब्राउजिंग यूज करते हैं, तो ना तो आपकी इन्‍टरनेट हिस्‍ट्री सेव होती है और ना ही आपकी पर्सनल इर्फोमेशन जैसे यूजर आई0डी0 अौर पासवर्ड, तो आज ही से प्राइवेट ब्राउजिंग का यूज करें - 

Google Crome यूजर्स के लिये। 
  1. Google Crome मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
  2. अब New Incognito window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+N दबाइयें। 
  3. इससे एक New Incognito window खुल जायेगी। 
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं। 

Firefox यूजर्स के लिये। 
  1. Firefox मेन्‍यू पर क्लिक कीजिये। 
  2. अब New Private window पर क्लिक कीजिये या Ctrl+Shift+P दबाइयें। 
  3. इससे एक New Private window खुल जायेगी। 
  4. अब आप Private Browsing कर सकते हैं। 
Browse in private, incognito mode, how to Activating Private Browsing Mode in Your Favorite Browser, hindi info for Private Browsing, How to Use Private Browsing in iOS, how to private browsing for firefox chrome in hindi


No comments:

Post a Comment